बालोद जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन हो रहें सड़क हादसे में सड़कें खून से लाल हो रहें ताजा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरदाकला गांव के पास की हैं जहां हाईवा ने ई-रिक्शा को जोरदार ठोंकर मार दी जिससे ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही इस हादसे में 50 वर्षीय अशोक कुमार पिता फूल सिह ग्राम कचांदुर की मौत हो गई व सुरेश कुमार घायल हैं जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार के लिए अर्जुन्दा हॉस्पिटल भेज रोड किलियर कराया गया।
मामले में अर्जुन्दा पुलिस हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गया हैं।
Nbcindia24
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा