कोंडागांव @ जिले के फरसगांव नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कांग्रेस और बीजेपी नगर में भव्य रैली निकालते हुए अपने अध्यक्ष पद के लिए चयनित प्रत्याशी के साथ उनके बड़े नेता मौजूद रहे ।
वही कांग्रेस से रवि घोष एवं बीजेपी से सेवक नेताम अपने प्रत्यशीयो के साथ मे सभी वार्ड मेंबर को नामकन दाखिल कराया गया ।दोनों पार्टियों का दावा है की नगर पांचायत चुनाव मे जीत हासिल कर के नगर पंचयात फरसगांव मे विकास कार्यो की गंगा बहाने की बात करते हुए नजर आये ।अब देखना होगा दोनों प्रत्यशी को जनता किसे अपना अध्यक्ष बनाती है।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम