
Nbcindia 24/chhattisgarh/ रायगढ़ जिले में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगवाए गए ऑन लाइन आवेदन में एक अजीबो गरीब आवेदन आया है जिसको लेकर शिक्षा विभाग भी पशोपेश में फंस गया है। दरअसल आये हुए आवेदन में एक अभ्यर्थी का नाम महेंद्र सिंह धोनी है तो इसके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर तथा रायपुर निवासी लिखा हुआ है। हालांकि अधिकारी इसे किसी की शरारत मान रहे है लेकिन आवेदन आया है तो बिना जांच के उसे निरस्त भी नही किया जा सकता।

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने ऑन लाइन आवेदन मंगवाए थे। आज आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलवाया गया था लेकिन इस बीच एक अजीबो गरीब आवेदन ने अधिकारियों को परेशान कर रखा है। शिक्षक भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन में एक अभ्यर्थी ने अपना नाम महेंद्र सिंह धोनी दर्शाया है। इतना ही नही उसके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर निवासी रायपुर बताया गया है। आवेदन में दिए गए डिटेल में बताया गया है कि अभ्यर्थी महेंद्र सिंह धोनी 98 प्रतिशत अंको के साथ छत्रपति वीर शिवा जी टेक्निक यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेज्युएट है। चूंकि परसेंटेज अच्छे है लिहाजा बिना जांच के आवेदन खारिज नही किया जा सकता। दूसरी ओर इस प्रकार का आवेदन किसी की शरारत मानी जा रही है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पशोपेश में फंस गए है कि आखिर किया क्या जाय? बताया जा रहा है कि ऑन लाइन आवेदन जमा होने के बाद आज अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलवाया गया था लेकिन परसेंटेज अच्छे होने के बावजूद तथाकथित महेंद्र सिंह धोनी इंटरव्यू के लिए उपस्थित नही हुआ।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कट ऑफ के हिसाब से उसका नाम सूची में सबसे ऊपर है। मामला।भले ही अजीबो गरीब है लेकिन आवेदन आया है तो केवल नाम के आधार पर उसे खारिज नही किया जा सकता। उनका कहना है कि हो सकता है कोई शरारतपूर्ण ढंग से आवेदन किया हो। डिटेल निकाला जा रहा है और संबंधित के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दे दी गई है।

More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख