एक सप्ताह से बन्द था मनरेगा कार्यालय का इंटरनेट,सिग्नल मिलाने 80 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ा था एयरटेल का कर्मचारी,अंधेरा होते ही फैल गयी अफवाह,जुटी भीड़ पहुची पुलिस:

Nbcindia24/Balod/ डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय में उंस समय अफरा तफरी मच गई जब नया बस स्टैंड के समीप स्थित मनरेगा कार्यालय परिसरमे लगे लगभग 80 फिट ऊंचे इंटरनेट टावर में इंटरनेट सिग्नल मिलाने लगभग ढाई घंटे से चढ़े कर्मचारी को शाम होने के बाद अंधेरा हो जाने पर अचानक कुछ लोगो ने देखा और लोगो को गलतफहमी हो गयी कि कोई व्यक्ति टावर पर चढ़ गया है जिसके बाद कुछ ही मिनटों में यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ जुटने लगी।कुछ ही समय मे पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम सहित थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुचे।

नीचे आफिस में चल रहा था सिग्नल मैच करने का कार्य
जिसके बाद पुलिस ने जब मनरेगा कार्यालय में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह इंटरनेट कंपनी का कर्मचारी है जो पिछले लगभग एक सप्ताह से बन्द पड़े मनरेगा कार्यालय के इंटरनेट को ठीक करने पिछले कई घंटों से सिग्नल मिला रहा था।जो कार्यालय में नीचे कंप्यूटर में बैठे एक अन्य कर्मचारी के संपर्क में भी था।असल मामला पता चलते ही पुलिस व अन्य लोगो ने राहत की सास ली।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान