दंतेवाडा @ जिले में आगामी 02 दिसंबर से 07 दिसम्बर तक दंतेवाड़ा के इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चेम्पियनशिप में व्यवस्थाओं को संचालित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन और जिला पुलिस दंतेवाड़ा के वॉलिंटियर्स को प्रदान की जाने वाले जर्सी का विधिवत विमोचन शुक्रवार को उपपुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, उप पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के कर कमलो से किया गया ।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिले में आयोजित इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट के लिए 100 बैरल फेदर शटल कॉक भी जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती को प्रदान किया। वहीं डीआईजी पुलीस कमलोचन कश्यप ने पूरी व्यवस्थाओं पर बारीकी से चर्चा कर इनडोर स्टेडियम की तैयारियों को उपस्थित होकर जायजा लिया ।
राज्य स्तरीय बैडमिन्टन चेम्पियनशिप के आयोजन व्यवस्थाओं की कमान जिला कलेक्टर और डीआईजी पुलिस ने संभाल रखी है । इस दौरान उक्त अधिकारियों सहित जिला बैडमिंट संघ के पदाधिकारी,सदस्य, खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में