नशा नियंत्रण के अंर्तगत कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही

धमतरी @ जिले में नशा नियंत्रण के अंर्तगत कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।नशा मुक्ति अभियान के तहत तंबाकू एवं नशा पदार्थ नियंत्रण के तहत् जिला धमतरी में जिला स्तरीय प्रवर्तन दल के सदस्यों द्वारा कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप चालानी कार्यवाही की गई और वही नगरी पुलिस के द्वारा भी शासकीय स्कूल शासकीय हॉस्पिटल,एवं बच्चों के स्कूल एवं संस्थाओं एवं सार्वजनिक जगहों के आस पास अभियान चलाकर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

कार्यवाही के माध्यम से नगरी क्षेत्र में कोटपा एक्ट 2003 का उल्लंघन करने वाले कुल 18 लोगों के खिलाफ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा)एक्ट 2003 धारा 4 के तहत प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्यवाही कर कुल 3600/- रुपये का जुर्माना वसूला है।नगरी पुलिस के द्वारा कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों की जानकारी भी दिया है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकर,उनि इंदलराम साहू, सउनि तानसिंह साहू,चंद्रशेखर गेडाम,प्रधान आरक्षक जीवन ध्रुव,आरक्षक योगेंद्र साहू,बिरेंद्र ध्रुव सहित स्टाफ उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed