दंतेवाडा @ जिले में एक बार फिर महिलाओं के उत्साह के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से महिलाओं के लिए राइजिंग वुमन ग्रुप के बैनर तले लगातार चौथी बार महिलाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करता नजर आ रहा है।6 से 8दिसंबर को महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया है।जिसका पंजीयन 30 नवंबर तक जारी रहेगा।जिस किसी महिला टीम को इस क्रिकेट में भाग लेना है वो अपना पंजीयन दिए गए नंबरों पर संपर्क कर करवा सकते है।
बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेल को भी शामिल किया गया है, जैसे बाटी चम्मच दौड़,गुलदस्ता सजाने की प्रतियोगिता,खुर्सी दौड़ और रंगोली जैसे प्रतियोगिता रखी गई है।साथ ही खेल मैदान में खाने पीने के लिए आनंद मेला फूड स्टाल भी रखा गया है।
ग्रुप की अध्यक्ष मधु उके( शिक्षिका ) का मानना है कि महिलाएं अपने लिए रोज की जद्दोजहद के बीच समय निकाले और बेलन की जगह बल्ला लेकर मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए ।मधु और राइजिंग वुमन ग्रुप की टीम इसी उद्देश्य को लेकर जब उनकी टीम जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पास पहुंची तो उन्होंने भी इस आयोजन में सहयोग के साथ अनुमति प्रदान की,जो यह दर्शाता है कि महिलाओं की खुशी के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि खेल प्रेमी साथ है।राइजिंग वुमन ग्रुप खबर के माध्यम से अपील करती है कि आप सभी अधिक से अधिक पंजीयन कराए पंजीयन निशुल्क है,केवल आपको अपना आधार नंबर देना है चूंकि इस खेल के लिए 25 वर्ष न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की गई है।आप सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करे और खेल के माध्यम से एक अच्छा संदेश दे।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में