गरियाबंद @ जिले के ग्राम दर्रीपारा कोचवाय में कल घर के आंगन में जयलाल निषाद की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घर वालों ने बताया कि रात को शराब के नशे में जयलाल का अपने मामा चन्द्रकुमार निषाद से विवाद हुआ था, सुबह जयलाल आंगन में मृत अवस्था में पाया गया, पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर उसके मामा से पूछताछ की मामा को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर मामा ने अपराध कबूल कर लिया है।पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ,मौके से खून से सने फर्श के टुकड़े और मिट्टी के नमूने जब्त किए गए, शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मृत्यु का कारण सिर पर चोट और गला घोंटना पाया गया, जांच के दौरान पुलिस ने सँदेही चन्द्रकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि जयलाल के रोज-रोज के विवाद से तंग आकर उसने लोहे की चौकार पाइप से सिर पर हमला किया, और फिर सीने पर बैठकर गला दबाकर हत्या कर दी, आरोपी के बताए अनुसार हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप और खून से सनी शर्ट जब्त कर ली गई,पुलिस ने चन्द्रकुमार निषाद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
More Stories
जंगल में मवेशी चराने गए वृद्ध पर खूंखार भालू ने किया हमला,हमले में घायल वृद्ध का इलाज जारी
ब्रेकिंग न्यूज @ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही खाद की दुकानों पर औचक छापा, जांच में मिली भारी गड़बड़ी.तीन दुकानों की बिक्री पर रोक
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video