गरियाबंद @ हाथी पीड़ित क्षेत्र की जनता एवं आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव.सैकड़ो की संख्या में आदिवासी महिला पुरुष अपनी मांगों को रखने कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे.हाथी द्वारा फसल को नुकसान करने पर प्रति एकड़ 75000/- हजार मुआवजा दिए जाने की कर रहे है मांग।
हाथी द्वारा किसी व्यक्ति की जान लेने पर 1 करोड़ का मुआवजा दिए जाने की कर रहे है मांग.अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्रामसभा सहमति के कूप कटिंग व किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य न किया जाए.गुगल मैप में ग्राम पंचायत जिड़ार, दबनई, जंगल, धवलपर, एवं अन्य क्षेत्र सोनाबेड़ा वाइल्ड – लाईफ सेंचुरी (अभ्यारण्य) बता रहा है, उसे शीघ्र निरस्त किया जाए.हाथी पीड़ित क्षेत्र कि जनता एवं आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद ने अपनी मांगे रखी.दिवाली पर्व को छोड़कर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे,पुलिस एवं जिला प्रशासन आंदोलनकारी को मनाने में जुटी.
More Stories
4 टन सरिया चोरी करने वाले शातिर 6 चोर आए पुलिस के गिरफ्त में
इस घाट से गुजर कर जाना है तो हो जाए सावधान, बीते शाम से घाटी में लगातार बनी है जाम की स्थिति
संगठन चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित