फ़रसगांव @ त्यौहार आते ही नकली नोट खपाने वाले अपराधी सक्रिय हो गए लेकिन इस बार ये अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है मामला फ़रसगाव का जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के बिना नम्बर के पेसन प्रो मोटर सायकल में लाल रंग के पीट्टू बैग में 500-500 रूपये के नकली नोट रख कर बैग को पीठ में टांग कर मोटर सायकल को चलाते हुये माकड़ी की ओर से नकली नोट खापने के लिए फरसगांव की ओर आ रहा है।
मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येद्देवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर हमराह स्टाफ, गवाहों को साथ लेकर के ग्राम फरसगांव माकड़ी रोड़ पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी की गयी कुछ देर बाद मुखबीर के बताये अनुसार नीला कलर का मोटर सायकल आते दिखाई दिया।
जिसे घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश सोरी पित्ता धन्नूराम सोरी उम्र 32 वर्ष जाति गोड़ निवासी गुहाबोरण्ड नयापारा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग. का रहने वाला बताया जिसके कब्जे के पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर पर 500-500 रूपये के 200 नोट कुल 01 लाख रूपये के नकली नोट तथा आरोपी द्वारा अपने घर से 500-500 रूपये का 10 नकली नोट बरामद कराया। आरोपी के द्वारा कुल 01 लाख 05 हजारू रूपये नकली नोट अपने कब्जे में रखने व खपाने के लिए परिवहन तथा खर्च करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 179 बी. एन. एस. कायम कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि, पितार्बर कठार, प्र. आर मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल