
Nbcindia24/ कोरिया। जनकपुर – बकरी चराने जंगल गई महिला पर भालू ने अपने दो शावक के साथ किया हमला। महिला की मौके पर हुई मौत । ग्राम घागरा की महिला अमृतिया अपने एक साथी के साथ जंगल में बकरी चराने गई थी। झाड़ियों के पीछे भालू अपने दो बच्चों के साथ दिखा। भालू महिला पर हमला कर पाता उससे पहले ही महिला ने जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गई मगर भालू उसे देख लिया और भालू ने महिला को पेड़ से खींचकर नीचे लाकर मार डाला । साथ में गए एक व्यक्ति को भी भालू के दो शावक ने दौड़ाया । अपनी जान बचाकर भागने वाले युवक ने लोगो को दी जानकारी । बहरासी वन परिक्षेत्र का मामला।

Nbcindia24
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम