
Nbcindia24/ कोरिया। जनकपुर – बकरी चराने जंगल गई महिला पर भालू ने अपने दो शावक के साथ किया हमला। महिला की मौके पर हुई मौत । ग्राम घागरा की महिला अमृतिया अपने एक साथी के साथ जंगल में बकरी चराने गई थी। झाड़ियों के पीछे भालू अपने दो बच्चों के साथ दिखा। भालू महिला पर हमला कर पाता उससे पहले ही महिला ने जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गई मगर भालू उसे देख लिया और भालू ने महिला को पेड़ से खींचकर नीचे लाकर मार डाला । साथ में गए एक व्यक्ति को भी भालू के दो शावक ने दौड़ाया । अपनी जान बचाकर भागने वाले युवक ने लोगो को दी जानकारी । बहरासी वन परिक्षेत्र का मामला।

Nbcindia24

