
Nbcindia24/बालोद। दल्ली राजहरा रिहायशी क्षेत्र के एक घर मे भालू घुस आने से लोगो मे दहशत बना रहा. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बतलादे की नगर के गांधी चौक स्थित कर्मा मंदिर की पीछे रामगोपाल पटेल नामक व्यक्ति के घर मे शाम 7 बजे के लगभग घुस गया. गनीमत रही कि समय रहते घर वालों की नजर भालू पर पड़ गई. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग व दल्ली राजहरा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही वन व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच रेस्क्यू कर भालू को घर से बाहर खदेड़ा. इस दौरान घर मे भालू घुस आने की चर्चा आग की तरह फैल गया. जिससे देखने लोगों का भारी भीड़ लगा रहा. भालू को देखने उत्सुक लोग घर व छत पर चढ़े रहें. जिसे देखते हुए पुलिस ने मोर्चा सम्हाल भालू के आसपास लोगों को जाने से रोक रखा था. ताकि रेस्क्यू करने में किसी तरह कोई दिक्कत व जनहानि ना हो. आखिरकार विभाग रेस्क्यू करने में सफल रहे और भालू को घर के पीछे नाला की ओर खदेड़ दिया गया।

बदला दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू को रात के अंधेरे में नजर में विचरण करते देखा जा रहा है. हालांकि अब तक कोई जनहानि भालू के द्वारा नहीं किया गया. जो एक अच्छी खबर है।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम