
Nbcindia24/बालोद। दल्ली राजहरा रिहायशी क्षेत्र के एक घर मे भालू घुस आने से लोगो मे दहशत बना रहा. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बतलादे की नगर के गांधी चौक स्थित कर्मा मंदिर की पीछे रामगोपाल पटेल नामक व्यक्ति के घर मे शाम 7 बजे के लगभग घुस गया. गनीमत रही कि समय रहते घर वालों की नजर भालू पर पड़ गई. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग व दल्ली राजहरा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही वन व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच रेस्क्यू कर भालू को घर से बाहर खदेड़ा. इस दौरान घर मे भालू घुस आने की चर्चा आग की तरह फैल गया. जिससे देखने लोगों का भारी भीड़ लगा रहा. भालू को देखने उत्सुक लोग घर व छत पर चढ़े रहें. जिसे देखते हुए पुलिस ने मोर्चा सम्हाल भालू के आसपास लोगों को जाने से रोक रखा था. ताकि रेस्क्यू करने में किसी तरह कोई दिक्कत व जनहानि ना हो. आखिरकार विभाग रेस्क्यू करने में सफल रहे और भालू को घर के पीछे नाला की ओर खदेड़ दिया गया।

बदला दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू को रात के अंधेरे में नजर में विचरण करते देखा जा रहा है. हालांकि अब तक कोई जनहानि भालू के द्वारा नहीं किया गया. जो एक अच्छी खबर है।
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल