
Nbcindia24/बालोद– जिले के खेरुद निवासी किसान श्री सुरेश साहू जो लघु कृषक है, रोजी मजदूरी से परिवार का परवरिश होता है, जो अपनी पारिवारिक जरूरत पूरी करने के लिये किन्द्रीय सहकारी समिति अर्जुन्दा में 20000 रु आहरण करने गया था, परन्तु ऊक्त बैंक के कैशियर के द्वारा भूल वश 53000 रु का भुगतान कर दिया था, घर आ कर देखा तो 33000 रुपया ज्यादा था, तो उनके द्वार ऊक्त रकम को तुंरन्त ही बैंक में जा कर, कैशियर की भूल को ध्यान दिलाते हुए वापस किया गया, उपस्थित अन्य कृषकों एवं बैंक कर्मी ने कृषक श्री सुरेश साहू की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी…ऊक्त कृषक सुरेश साहू बालोद कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू के जीजा और देवरी ब्लाक के महामंत्री श्री छक्कन साहू के ससुर है… बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के लोगो ने भी ऊक्त ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है.
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम