Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/छत्तीसगढ़– राजधानी रायपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है |

सिविल लाइन थाना में बाबा रामदेव के खिलाफ धारा 186, 188, 269, 270,और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है | एलोपैथी मेडिसिन, डॉक्टरों और कोरोना वैक्सीन के बारे में पिछले दिनों लगातार बयान दे रहे बाबा रामदेव के खिलाफ राजधानी में FIR दर्ज की गई है |

बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत करते

गौरतलब है कि रामकृष्ण यादव उर्फ बाबा रामदेव के खिलाफ महामारी के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान देकर दूसरे की जान खतरे में डालने, सार्वजनिक शांति भंग करने और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करने के आरोप हैं | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉस्पिटल बोर्ड की शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाने FIR दर्ज की गई है | 

लखन पटले ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक )

मामले की जानकारी देते हुए लखन पटले ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) बतलाया की 26 मई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और हॉस्पिटल बोर्ड ने बाबा रामदेव के खिलाफ एक शिकायत सौंपी थी | जिसमे कहा गया था, पिछले दिनों बाबा रामदेव द्वारा देश के पूरे चिकित्सक समुदाय, केंद्र सरकार और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से अनुशंसित और पिछले सवा साल से प्रयोग की जा रही कोरोना की दवाओं के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे दुष्प्रचार और धमकी वाले वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने अपनी शिकायत के साथ दो वीडियो के लिंक भी पुलिस को दिए थे | जिसमे बाबा रामदेव के हाल ही में आए बयान थे। इनमें वे एलोपैथी डॉक्टरों और माडर्न मेडिकल साइंस का माखौल उड़ाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में बाबा ने वैक्सीनेशन अभियान पर भी सवाल उठाए थे | जिसके बाद सिविल लाइन थाना में बाबा रामदेव के खिलाफ धारा 186, 188, 269, 270,और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है | 

Nbcindia24

Related Post

You Missed