धमतरी@ प्राकृतिक आपदा से जिले के मृत 8 लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। इनमें धमतरी तहसील के ग्राम उरपुटी निवासी ईश्वर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी सोनबती को ,हरफतराई के माहीर बंजारे की पानी में डूबने से मृत्यु हाने पेर उनके पिता पप्पू बंजारे को,ग्राम पुरी की ताजीन बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति दयालूराम को, श्यामतराई के टोकेश्वर ध्रुव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी माता चंदाबाई मरकाम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
नगरी तहसील के ग्राम डमकाडीह निवासी कुमारी दुर्गा शोरी की शासकीय प्राथमिक स्कूल चुरियारा के बाउंड्रीवॉल गिरने की वजह से मृत्यु होने पर उनकी माता पूर्णिमा नेताम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। कुकरेल तहसील के ग्राम सियादेही निवासी विकेश कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता प्रीतराम ध्रुव को, ग्राम कुकरेल के फगनूराम पहरिया की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी ललिता पहरिया को और ग्राम दरगहन की पूसई बाई निषाद की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र थान सिंह निषाद को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त