Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

धमतरी पुलिस ने दो शातिर बकरा चोरों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से एक बाइक और एक बकरा भी जब्त कीया गया है, दोनों आरोपी आये दिन धमतरी से चोरी कर बकरे को भिलाई में बेच दिया करता था।

आम तौर पर पुलिस थानों में पुलिस, आरोपी, अपराधी और फरियादी होई दिखाई देते हैं, लेकिन धमतरी के सिटी कोतवाली में जब एक बीकानेरी नस्ल के लम्बा चौड़ा बकरा आया तो सभी का कौतूहल बढ़ गया, दरअसल ये 45 हज़ार की कीमत का बकरा बाल बाल चोरों के चंगुल से बच निकला था, इस बेहद दिलचस्प मामले में जो आरोपी गिरफ्तार हुए है, वो भी अपनी चौर्य कला में बेहद आविष्कारी उपाय अपनाते हैं, भिलाई के रुआ बांधा से ये बाइक में धमतरी आते है, इस बाइक में ये एक खास इंतजाम कर के रखते है, पहले ये कुुुछ हरि पत्तियां दिखा कर बकरे को ललचाते हैं, जैसे ही बकरा पास आता है उसे बाइक में बंधी बोरी में डालते है और रफूचक्कर हो जाते है, चोरी का माल ये बड़े शहरों में खपा देते है, लेकिन इस बार ये चोर भागने से पहले ही पकड़े गए, स्थानीय लोगो ने बताया कि, दोनों पहले भी बकरा चोरी के मामले में पकड़े गए थे, और फिर से उसी धंधे में लग गए, धमतरी में लगातार गायब होते बकरों से लोग परेशान थे, दरअसल बाजार में आजकल बकरों की भारी मांग है लेकिन माल कम होने से बाजार में मुहमांगी कीमत में बकरे बिक रहे हैं।

बकरा चोर

वैसे इस मामले में अगर पुलिस और आगे बढ़े तो बकरा चोर गिरोह के बड़े खिलाड़ी भी कानून के जाल में आ सकते है, फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Nbcindia24

Related Post

You Missed