प्रदेश में खाद-बीज की कमी नहीं, किसानों के सहुलियत के मुताबिक हो रहा है खाद-बीज का वितरण: मंत्री रामविचार नेताम

किसानों के लिए है पर्याप्त खाद-बीज का भण्डारण,10.28 लाख मीट्रिक टन खाद और 8.53 लाख क्विंटल बीज का हो चुका वितरण,अब तक 34.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र याने लक्ष्य का 71 प्रतिशत बोनी पूर्ण,इस खरीफ सीजन में 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का है लक्ष्य

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ रायपुर @ कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेश के किसानों को उनकी मांग के अनुरूप सुगमता के साथ प्रमाणित खाद-बीज का वितरण किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा इन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश के किसानों को अब तक 10.28 लाख मीट्रिक टन खाद जो लक्ष्य का 75 प्रतिशत वितरित हो चुका है। इसी प्रकार किसानों को 8.53 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 87 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून के साथ शुरू हुए खेती-किसानी में बोनी का रकबा भी निरंतर बढ़ते जा रहा है। राज्य में अब तक 34.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र याने 71 प्रतिशत में विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ सीजन में 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी का लक्ष्य रखा गया है।

Nbcindia24

You may have missed