बिलासपुर। जिले के रतनपुर महामाया बाईपास मार्ग स्थित एक पुल के नीचे टमाटर से भरी पिकअप वाहन पलट गया। घटना में वाहन चालक को हल्की चोट आई है लेकिन इस दौरान टमाटर बिनने लोगों के हुजूम उमड़ पड़ा और यह हुजूम जिसमें चाहे जितना चाहे टमाटर उठा अपने घर ले जाते नजर आए। वही इस दौरान कोरना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई। मौके पर मौजूद भीड़ में अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आए यही नही मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाते हुए कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर टमाटर उठाते रहें।
Nbcindia24

