ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रम को दूर करने बालिकाओं ने जागरूकता अभियान की शुरुआत ।

ओम गोलछा डौंडी/ जिला कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के दिशानिर्देश में शा.उ.मा.विद्यालय सुरडोंगर के छात्राओं के द्वारा रेडक्रॉस काउंसलर संजय बंजारे के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर से शुरूआत कर कोविड 19 टीकाकरण के लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु रेडक्रॉस वालिंटियर्स द्वारा प्रति दिवस लोगों में वैक्सीन के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार कर उन्हें प्रेरित करने का बीड़ा उठाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रहे है इसी कडी़ मे आज विद्यार्थियों कु.अनुराधा,डोमेश्वरी,चिनिसा, खुमेश्वरी ने कोविड टीकाकरण रंगोली दीपिका,दिव्या हिमानी ने नृत्य के द्वारा व उत्कर्ष ने पोस्टर बनाकर लोगों को कोरोना के वैक्सीन हेतु योग्य 18+ के आयु वर्ग के लोगों विद्यार्थियों द्वार घर घर तक कोरोना के टीकाकरण को एक उत्सव को घर में मनाकर अपने ग्राम समाज को कोरोना रुपी इस भयंकर बीमारी से टीकाकरण करवाकर खत्म किया या इसे बचा जा सकता है आखिर अंत मे सबको टीकाकरण कराना ही होगा फिर पीछे रहकर इस टीकाकरण से डरना एक बहुत बडी़ नासमझी हो सकती है।अपने घर परिवार सहित सभी का संपूर्रण टीकाकरण कराते जाए।

टीकाकरण का शाईड इफेक्ट भी हो सकती है पर उसका उपचार सही जगह कराई जाए ।तो इसका बहुत ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पडेंगे।कूई देशों की तरह हम भी अपनी पूरी आबादी का संपूर्ण टीकाकरण कर कोविड19 से मुक्ति पा सकते है।अतः अपने ग्राम के मितानिनों,आंगनबाड़ीकार्यकर्ता,सचिव सरपंच सहित सभी कर्मचारियों को जो इस महामारी में अपने सबकुछ दांव में लगाकर टीकाकरण जैसे बहुत ही सेन्सेटीव कार्य कर रहे है उनका भरपूर समर्थन और सहयोग कर वैक्सीनेशन के कार्य में आगे आए और ग्रामीणो नौजवानों युवा से अपील की आगे आकर वैक्सीन लगवाकर जनसमुदाय को इसके लिए जागरूकता फैला कर अपनो की रक्षा करे।और अंत मे विद्यार्थी और काउंसलर द्वारा कोरोना के इस दितीय लहर में अपने जान गवांने वाले लोगों के लिए दीप जलाकर उन्हें श्रंद्धाजलि अप्रित किये।सभी की निरोगी और स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थनाएं की गई।

संजय बंजारे का कहना है की आज से रोज धये नये ढंगों से ग्रामीणो अंचलों में निवासरत लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे और शासन प्रशासन का हर स्तर में सहयोग कर अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपनो का जान बचाने में कोई कशर नहीं छोडेंगे लोगों में वैक्सीन के प्रति डर का माहौल दूर करने का प्रयास करेंगे।इस कार्य में जिला कोविड नोडल अधिकारी श्री अभिषेक दिवान,एसडीएम ऋषिकेश तिवारी सर,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.ठाकुर,व जिला रेडक्रॉस संगठक श्री चंद्रशेखर पवार सर द्वारा एसे कार्यक्रम के लिए टीम का उत्साहवर्धनकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए ।

Nbcindia24

You may have missed