बालोद जिले में संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान गुंडरदेही पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिला बालोद में लागू सम्पूर्ण लॉक डाउन के मद्देनजर आज दिनांक 09/05/2021 को गुंडरदेही पुलिस पेट्रिलिंग पार्टी के द्वारा बेवजह घूमने वालो पर रोक टोक एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान दुर्ग से धमतरी की ओर जा रही अल्टो वाहन क्रमांक CG 07 2605 को धमतरी चौक में रोककर चेक करने पर अवैध रूप से 12 बोरी जर्दायुक्त पान बाग मसाला, जुमला 785 पैकेट, कीमती लगभग 84680 रुपया बरामद किया गया ।जिस सम्बन्ध में चालक तामन लाल साहू पिता पुनीत राम साहू उम्र 31 साल,पता-ग्राम दोहरागहन्न थाना- रानीतराई,जिला दुर्ग से वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया।चालक के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में सक्षम नही होने पर उक्त 12 बोरी जर्दा युक्त गुटखा को ,धारा-102 जा. फौ. के तहत जप्त किया गया है और अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को भेजी जा रही है।।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु DSP श्री विनय साहू ,सउनिन दुर्जन लाल रावटे ,प्रधान आरक्षक 358 लक्ष्मण नवरंगे (या.),आरक्षक 96 परवीन सोनी सैनिक 119 साधु राम का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त