नगरी सिहावा क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंक , अब देखने को मिल रहा है दिन दहाड़े ,पुलिस का भी खौफ नहीं 

नगरी सिहावा क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंक , अब देखने को मिल रहा है दिन दहाड़े ,पुलिस का भी खौफ नहीं 

 

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी  @ नगरी क्षेत्र मे बाईक चोरो का अब आतंक दिन दहाड़े देखने को मिल रहा है जहां भीड़ भाड़ वाले जगह पर लुटेरे युवक को डरा धमका कर बाईक उठा कर ले गये वही पुलिस थाने मे शिकायत करते ही चोर बाईक को तोड फोड कर वापस उसी जगह छोड भाग निकले।

बता दें रथयात्रा के दिन सिहावा में मेले की तरह भीड़ लगी रहती है इस रथयात्रा को देखने नगरी क्षेत्र और आस पास के क्षेत्र के ग्रामीण पहुचते हैं।और यही सिहावा बस स्टैन्ड मे ही मुकीम खान का बाईक दूकान है।इस दूकान में काम करने वाला युवक अपनी बाईक लेकर घर जा रहा था जिसे पेट्रोल पंप के पास दो युवक रोकर लिफ्ट मांगने लगे और प्रार्थी युवक के द्वारा लिफ्ट देने से मना कर वह आगे बढने लगा तभी पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात युवक द्वारा बाईक को रोका गया और ये अज्ञात लोग योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी युवक को मारने की धमकी देते हुए बाईक छोड़ कर भाग जाने को कहा।

 

प्रार्थी युवक भय से अपनी जान बचा कर बाईक छोड़ भाग गया ।जिसके बाद बाईक दूकान के संचालक ने सिहावा थाने मे शिकायत की जहा शिकायत होने के कुछ समय बाद ही चोर बाईक को वापस उसी स्थान पर लाकर छोड़ कर भाग गये।वही लोगों मे चर्चा है की यह बाईक कबाडी दूकान मे कटने के लिये तैयार था क्योंकि अगर अगर बाइक की स्थिति बताया जाए तो सीट फाड़ा जा चुका था हेड लाईट भी तोड़ा जा चुका था और गाड़ी के अन्य सामानों को भी क्षति पहुंचाई गई थी।

 

आये दिन होती है चोरिया कबाडी दुकानों की जानी चाहिए जांच

 

वही सिहावा थाना से महज चार पांच किलो मीटर की दूरी पर होलसेल कबाडी व्यपारियो का गोदाम है जहा पुलिस की जाच पडताल नही होती है जहा लोगो मे चर्चाऐ होती रहती है की यहा पुलिस कबाडी दूकान मे अगर पुलिस छापा मारती है तो कई प्रकार के सामान मिलेगे बाईक चार चक्का व अन्य प्रकार के जहा जाच के बाद कार्यवाही होगी तो चोरो की हिम्मत नही होगी चोरी कर सामान बेचने की कार्यवाही नही होने के चलते कबाडियो के हौसले बुलंद है।

Nbcindia24