Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Nbcindia24/ छत्तीसगढ़/ महासमुंद- जिला जेल से पांच विचाराधीन बंदी जेल की पिछली दीवार फांदकर हुवे फरार । सूचना मिलने पर जेल प्रशासन मे मचा हडकंप । जेल प्रशासन ने आनन-फानन मे पुलिस विभाग को सूचना दी । सूचना पर पुलिस विभाग ने जिले मे नाकेबंदी कर खोजबीन मे जुटी गयी है । जेलर ने मीडिया को बताया कि वे लंच पर गये हुवे थे उसी समय उन्हे सूचना मिली की पांच बंदी घनश्याम उम्र 32 वर्ष निवासी अरण्ड पिथौरा , डमरुधर उम्र 24 वर्ष निवासी साकंरा ,राहुल उम्र 22 वर्ष निवासी गाजीपुर ,जो 18-7-2019 को धारा 397,341,25,27 के तहत जेल लाये गये थे । दौलत उम्र 23 वर्ष निवासी कोसरंगी धारा 363,366,376 के तहत 5-8-20 को जेल लाया गया था एवं करन उम्र 21 वर्ष निवासी बसना धारा 20(ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत 2-6-2019 जेल लाया गया था , ये पांचो गमछा , साल बांधकर जेल की पिछली दीवार फांदकर फरार हो गये है । सूचना पर जेलर जाकर देखे तो वे भाग रहे थे ,पर जेल प्रशासन पकडने मे नाकाम रहा ।

आपको बता दे कि पांचो बंदी अलग-अलग बैरक मे बंद थे और किसी बहाने बैरक से बाहर आया करते थे । घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे है कि दिनदहाडे पांच बंदी जेल से फरार हो जाते है और जेल प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है । बहरहाल महासमुंद जिले का जेल अपने गतिविधियों से आये दिन सुर्खियों मे रहता है । इस पूरे मामले मे जेलर जहाँ जेलर प्रशासन की गलती स्वीकार कर रहे है ,वही ए एस पी नाकेबंदी कर फरार बंदियो की पतासाजी करने की बात कह रही है ।गौरतलब है कि जहाँ से बंदी फरार हुवे है वहा जेल प्रहरी की तैनाती थी साथ ही पूरा जेल सीसीटीवी कैमरे के निगरानी मे है उसके बावजूद बंदियो का फरार हो जाना जेल प्रशासन के सुरक्षा इंतजामो की पोल खोलकर रख दी है ।

मेधा टेम्भुलकर – ए एस पी

Nbcindia24

Related Post

You Missed