ओम गोलछा डौन्डी- अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा गया था आरोपी को डौण्डी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5000/रु. को जप्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक डी.आर. पोर्ते जिला बालोद का दिशा-निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आलीम खान
राजहरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी डौण्डी अनिल ठाकुर द्वारा लॉकडाउन दौरान शासकीय शराब दुकान बंद होने से जिले में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की परिवहन व बिकी की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु डौण्डी पुलिस टाऊन/ग्राम अमण पर निकला था कि दिनांक घटना समय 05.05.2021 के 16.20 बजे ग्राम
भ्रमण के दौरान ग्राम पटेली में मुखबीर की सूचना पर आरोपी अंकाल राम निषाद पिता स्व0 सोनू राम
निषाद उम्र 45 साल साकिन पटेली थाना डौण्डी जिला बालोद जो अपने घर के परछी में अवैध रूप से
कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा गया आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5000/रू. को जप्त कर आरोपी का कृत्यु अपराध सदर धारा 34(2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से समय सदर में विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अनिल ठाकुर, हमराह स्टाफ प्र0आर0 1543 सुमन सिंह , प्र.आर. 405 असवंन चुरेन्द्र , आर0 178 दमन वर्मा ,आर. 179 पुकेश्वर साहू ,म.आर.
771 देवकुमारी ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपी :- अंकाल राम निषाद पिता स्व0 सोनू राम निषाद उम्र 45 साल साकिन पटेली थाना
डौण्डी जिला बालोद
More Stories
CG: No हेलमेट, No पेट्रोल अभियान का उलघंन, पंप सील
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन