रायपुर लोकसभा प्रचार पर निकली पिंकी शिवराज शाह को रायपुर लोकसभा के प्रचार प्रसार का मिला दायित्व

रायपुर लोकसभा प्रचार पर निकली पिंकी शिवराज शाह को रायपुर लोकसभा के प्रचार प्रसार का मिला दायित्व

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी / भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह को रायपुर लोकसभा के प्रचार प्रसार का दायित्व मिला। निपनिया मंडल के ग्राम फरहद (भाटापारा विधानसभा) में आयोजित जनसभा में चित्रकोट पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप व सिहावा पूर्व विधायक पिंकी शाह, कमल डागा के साथ शामिल हुये।

 

 

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी को कमल छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने निवेदन किया।

 

 

इस दौरान शुभम यदु, बृजेश निषाद, कुश साहू सहित निपनिया मंडल व खपरी शक्तिकेंद्र के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। भाटापारा विधानसभा के ग्राम भरतपुर, गुड़ाघाट, सिलवा व चंदली में जनता के बीच जाकर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को कमल छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने ग्रामवासियों से निवेदन किया।

Nbcindia24

You may have missed