पुलिस को मिली सफलता , फुल्लोड़-जैगुर के जंगल से 3 माओवादी गिरफ्तार 

पुलिस को मिली सफलता , फुल्लोड़-जैगुर के जंगल से 3 माओवादी गिरफ्तार 

 

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज बीजापुर / जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत जांगला थाना क्षेत्र के फुल्लोड़-जैगुर के मध्य जंगल से सुरक्षाबल के जवानों ने 3 माओवादी को गिरफ्तार किया हैं।

 

जांगला थाना व जिला बल बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा सर्चिंग के दौराम फुल्लोड़-जैगुर से 3 माओवादी बोटी पोड़ियाम,सोनकू पदम व रामनाथ कश्यप को पकड़ा है।पकड़े गए माओवादियों से बैनर-पोस्टर भी बरामद किये गए है।

 

 

पकड़े गये माओवादियों पर थाना जांगला में छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायलय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed