चंदनबाहरा गांव के ग्रामीणों ने नही किया मतदान: जाने क्या है वजह
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले से एक बड़ी खबर आ रही है बता दें धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अंतिम छोर नक्सल प्रभावित ग्राम चंदनबाहरा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया है.पर्याप्त सुरक्षा के बीच ग्राम निर्राबेड़ा में मतदान केंद्र बनाया गया था जिसमें कुल 540 मतदाता है जिनमे 276 महिला और 264 पुरुष मतदाता हैं.
सूत्रों की माने तो नक्सलियों से खौफजदा एवं मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चंदनबाहरा के एक भी ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया.
बता दें कि ग्राम चंदनबाहरा गांव में मतदान के कुछ दिन पूर्व ही नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का पर्चा फेंका था जिसके कारण चंदनबहारा ग्राम में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील