नगरी के डिहीपारा में हनुमान जयंती अवसर पर हनुमान मंदिर की हुई स्थापना

नगरी के डिहीपारा में हनुमान जयंती अवसर पर हनुमान मंदिर की हुई स्थापना

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी /नगरी के डिहीपारा में हनुमान जयंती अवसर पर हनुमान मंदिर की स्थापना की गई है। डिहीपारा मोहल्ले वासियों और आस पास श्रद्धालुजनों ने हनुमान भगवान की पूजा अर्चना कर हनुमान भगवान की मूर्ति की स्थापना की है।

 

 

बता दे मोहल्ले वासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर बनाने वाले स्थान पर बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है और कुछ साल पहले ओवर हेड लाइन तार की चपेट में आने से एक बंदर की करंट से मौत हो गई थी।

 

 

मोहल्ले वासियों में गीतेश साव, रवि विश्वकर्मा, सतेंद्र लहरे ,धनेंद्र साहू, बिट्टू ध्रुव, वतन साहू,जीतू लहरे,परमेश्वर ,सुरेंद्र,हर्ष यादव,उषा बाई साहू,मनीषा चोपड़ा,सीखा चोपड़ा ,किरण विश्वकर्मा,ईश्वरी बाई सरमा,रेणुका सोनी,राजेश चोपड़ा का मंदिर स्थापना के सहयोग मे विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed