नौकरी दिलवाने एवम शादी करने का झांसा देकर किया शारीरिक एवम आर्थिक शोषण,वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक लगातार पीड़िता से आरोपी करता रहा दुराचार
विजय साहू कोंडागांव/ विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बासकोट के पीड़िता द्वारा दिनांक 19.04.2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर सीएचसी सलना में पदस्थ सुरेंद्र कुमार साहू द्वारा पीड़िता से लगातार शादी करने का झांसा एवम नौकरी दिलाने का झांसा देकर वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक शारीरिक संबंध स्थापित किया है
आरोपी के शादी करने एवम नौकरी दिलाने के झांसे में आकर पीड़िता उसको मना नही कर पा रही थी आरोपी द्वारा इसी विश्वास का फायदा उठाकर पीड़िता से अलग अलग समय अंतराल में 2,50,000 दो लाख पचास हजार हजार रुपए नगदी रकम, सोने के गहने लेकर भी ठगी किया गया है पीड़िता द्वारा पैसे मांग करने पर गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था।
जिस कारण पीड़िता डर एवम दबाव में रिपोर्ट दर्ज कराने में डरती थी की पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 420, 376(2)(ढ), 506, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवम मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय वाय. अक्षय कुमार सर द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार दान् सर के मार्गदर्शन एवम अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के प्रवेक्षण में आरोपी की पाता साजी कर मामले में पूछताछ कर आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू पिता राधेलाल लाल साहू उम्र 42 वर्ष साकिन नगरी वार्ड क्रमांक 06 जिला धमतरी को दिनांक 20.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी