किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल, बड़ेपल्ली, दोडीतुमनार, गमपुर के जंगलो में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में एक पुरुष माओवादी का शव बरामद,और भी नक्सलियों के घायल होने की है संभावना
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ गुरुवार को दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल, बड़ेपल्ली, दोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और CRPF 231 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
इस सर्च अभियान के दौरान आज पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस के जवानों ने एक पुरुष माओवादी को मार गिराने मे सफलता मिली है साथ ही मुठभेड़ स्थल से एक हथियार भी बरामद हुआ है।फिलहाल इलाके की सर्चिंग जारी है जवानों के वापसी पर ही पृथक से जारी की जायेगी।बता दे की हाल ही में बीजापुर के जंगलों में 13 नक्सलियों को जवानों ने मुठभेड़ में ढेर किया था।
सर्च के दौरान
सर्च के दौरान पुलिस ने एक नग हथियार एवं भारी मात्रा में गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है। घटना स्थल के आसपास सघन सर्चिंग जारी है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम