Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

आत्मसमर्पित कटेकल्याण एरिया कमेटी के ग्राम पिट्टेडब्बा मिलिशिया सदस्य के पद पर था सक्रिय,समर्पित माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटनाओं में शामिल था 

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाडा / नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ घर वापस आईये अभियान” से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में ग्राम पिट्टेडब्बा मिलिशिया सदस्य जोगा मुचाकी पिता स्व0 हिड़मा मुचाकी उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिट्टेडब्बा थाना कुकानार जिला सुकमा ने आज बुधवार को पुलिस अधिकारियो  के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

 

आत्मसमर्पण कराने में 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।पुलिस अधीक्षक द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

 

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 174 ईनामी माओवादी सहित कुल 689 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed