Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

08 बुलेट वाहन में मोडिफाईड सायलेंसर पर 10,000/- समन शुल्क एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों का ईस्तगाशा पेश एवं 03 वाहन चालकों को 30,000/- रूपये अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

 

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी / यातायात नियमों का वाहन चालकों को पालन कराने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यातायात स्टाप के द्वारा निरंतर चौक-चौराहों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले वाहन चालकों एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 

चेकिंग के दौरान 08 बुलेट वाहन में मोडिफाईड सायलेंसर लगा पाये जाने पर कार्यवाही कर 10,000/- समन शुल्क राशि वसूल किया गया है, इसीप्रकार शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों का ईस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें 03 वाहन चालकों को 30,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 

 

शहर में यातायात नियमों का पालन कराने सुव्यवस्थित यातायात संचालन हेतु यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर रांग साईड चलने वाले, सिग्नल जंप करने वाले, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले, ओव्हरस्पीड से चलने वाले, मोबाईल में बात करते हुए वाहन चलाने वाले, मालयान में सवारी ले जाने वाले, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले

 

साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए वाहन चालको का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेजने कहा गया। मार्गों में ठेला, पसरा, दुकान लगाकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले, अव्यवस्थित ढंग से मार्गों में वाहन खड़े करने वाले को समझाईश देकर यातायात व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, आमजन को सुखद एवं सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से छ०ग० ड्राईवर महासंगठन शाखा धमतरी के प्रदेश संगठन मंत्री व जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों के उपस्थिति में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु चर्चा की गई, चर्चा में ड्रायवर संघ द्वारा बिना लायसेंस, बिना वर्दी, बिना बीमा चलाये वाहन संचालकों / चालकों पर कार्यवाही करने सुझाव दिया गया, उक्त चर्चा के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री चन्द्रा द्वारा ओव्हरस्पीड में वाहन नही चलाने, अनावश्यक मार्ग में वाहन खड़ा नही करने, शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, वाहन में प्रदूषण व फिटनेस जॉच समय-समय में कराने, वाहनों के स्वरूप में किसी प्रकार का परिवर्तन नही करने बताया गया।

 

आगामी दिनों में वाहन चालकों के लिए यातायात कार्यशाला एवं स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जावेगा।यातायात पुलिस वाहन चालकों और आमजन से अपील करती है, कि शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोडिफाईड सायलेंसर लगे वाहनों का चालन न करें, यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहे, पर्यावरण एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed