आत्मसमर्पित माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी के नीलावाया पंचायत में थे सक्रिय
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने
तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य गंगा मड़काम पिता हड़मा मड़कामी उम्र लगभग 38 वर्ष जाति माड़िया निवासी सुकमा नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा एवं नीलावाया पंचायत सीएनएम सदस्य आयतु मड़काम पिता जोगा मड़काम उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा
ने आज मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ़ 111 वाहिनी और थाना अरनपुर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 174 ईनामी माओवादी सहित कुल 688 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी