श्रृंगी ऋषि ‘प्रयास’ 98 बैच ने की मदद, कैंसर पीड़ित छात्रा के इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी / महज बारह वर्ष की आयु में कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित ग्राम फरसियाँ के पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत् छात्रा तोमेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए श्रृंगी ऋषि ‘प्रयास’ 98 बैच के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि दी गई है. प्रयास के सदस्यों ने बताया कि छात्रा का इलाज रायपुर में जारी है . आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने सहयोग की मांग की थी.
जिस पर संज्ञान लेते हुए तैंतीस हजार आठ सौ रुपये इकट्ठा कर, पूज्य गुरुजन एम श्रीवास्तव, डीसी खत्री, डॉक्टर जी आर देवांगन ,श्रीमती निर्मला नाहटा के करकमलो से इलाज के लिए छात्रा को प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रधान पाठक एस के सोम उपस्थित थे.
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी