धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ कृषक उन्नति योजना के तहत 12 मार्च को जिले के एक लाख 20 हजार 945 किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश के किसानों को दी गई गारंटी के अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृषक उन्नति योजना में समर्थन मूल्य और राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए उपार्जन मूल्य की अंतर की राशि किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसके तहत कृषक उन्नति योजना में किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में प्रति क्विंटल 917 रूपए के मान से अंतर की राशि दी जाएगी। अंतर की राशि भुगतान के बाद किसानों को धान की प्रति क्विंटल 3100 रूपए की कीमत मिलेगी। किसानों को धान के प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की जा रही यह राशि देश में सर्वाधिक है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस साल के बजट में 10 हजार करोड़ और पिछले साल के अनुपूरक बजट में 3 हजार करोड़ इस प्रकार कुल 13 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है।
जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी धमतरी, कुरूद, मगरलोड के रांकाडीह और नगरी के रतावा में किया जायेगा। इस मौके पर जिले के एक लाख 20 हजार 945 किसानों को 555056.71 लाख रूपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इनमें धमतरी विकासखण्ड के 32 हजार 253, नगरी विकासखण्ड के 21 हजार 492, मगरलोड विकासखण्ड के 23 हजार 138 और कुरूद विकासखण्ड के 44 हजार 62 किसान शामिल हैं।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त