Breaking
Sat. Nov 15th, 2025
हादसे का शिकार मृत परिवार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कल हुए भीषण सड़क हादसें का live विडियो आया सामने घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्य पति-पत्नी और दो बेटो की हुई थी मौत घटना पुरुर थाना क्षेत्र जिले की सीमावर्ती धमतरी- कांकेर मुख्यमार्ग नेशनल हाइवे 30 मरकाटोला घाट की है जिसमें ट्रक क्रमांक  CG 08 AA 9987 तेज स्पीड से ट्रक दौड़ते दिखाई दे रहा है बतलादे नेशनल हाइवे  30 मरकाटोला घाट में पहाड़ी को तोड़कर बीचोबीच सड़क बनाया है जिसपर मरम्मत कार्य चलने पर मार्ग को बंद कर पुराना सड़क (डायवर्सन रोड) को चालू किया गया है इसी मोड़ में ट्रक को तेज गति से चलाते हुए चालक कार क्रमांक CG 11 AS  6084 को ओवरटेक कर रहा था जहाँ ट्रक स्पीड में होने से चालक ट्रक को नियंत्रण नहीं कर पाये और ट्रक में लोड सीमेंट पोल कार के उपर गिरते हुए पलट गया जिसमें दबने से मौके पर एक ही परिवार के 4 सदस्य मौत के मुंह में समा गए |

Nbc India 24 youtube

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार ट्रेन में दिल्ली से रायपुर पहुँच रायपुर से कार में जगदलपुर जा रहें थे इसी दौरान रास्ता में सड़क हादसें का शिकार हो गए मृतकों में नारायणदत्त जोशी उम्र 85 वर्ष उनकी पत्नी पूर्णिमा जोशी, उनके दो पुत्र उत्कर्ष जोशी उम्र 39 वर्ष और धनंजय जोशी उम्र 38 वर्ष की कार में दबकर मौके पर ही मौत हो गई जिनके शव घंटो कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और नागरीको की मद्त से बाहर निकाला गया |

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed