कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता कारगर लेकिन उपयोग के बाद उससे इधर उधर फेंकने के बजाय नष्ट करना भी उतनी ही जरूरी क्या कहते हैं हमारे कोरोना वॉरियर्स…? पढ़े Nbcindia24

कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता को कारगर बताया जा रहा है और लोग मास्क भी लगा रहे है लेकिन उपयोग के बाद मास्क को उचित नष्ट न कर इधर उधर फेक रहे है जिससे संक्रमण बढने का खतरा बना हुआ है ।

Nbcindia24/ ओम गोलछा डौंडी- शहर मे कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है और मरीजो की संख्या मे बढ़ोतरी देखने को मील रही है ।वही मरने वालो की संख्या मे लगातार वृध्दि हो रही है ।शासन प्रशासन कोरोना रोकथाम के लिए लगातार प्रयास मे जूटी हुई है और लोगो को कोविड -19 के गाईड लाईन का पालन करने की अपील कर रही है लोग करोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और दस्ताने का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन उपयोग के बाद मास्क को इधर उधर फेक रहे है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है यह मास्क दूसरे को संक्रमित कर सकता है। सड़कों पर घूमने वाले पशु इस मास्क को खा रहे है । मास्क का इस्तेमाल करने के बाद इसे सही तरीके से नष्ट करना जरूरी है। मास्क को सही तरीके से डिस्पोज करने का संकल्प लें। तभी समाज सुरक्षित रहेगा।कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने पर मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक, स्टाफ व नर्स भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। गलियों में फेंके गए मास्क को कोई दूसरा व्यक्ति छू ले तो वह कोरोना की चपेट में आ सकता है सरकार विभिन्न माध्यमों से मास्क लगाने को बढ़ावा दे रही है। विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क ही इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय है। हालांकि यह देखा जा रहा है कि अधिकतर लोग उपयोग किये मास्क का उचित निपटान नही किया जा रहा है और इधर उधर फेक रहे है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

ऋषिकेश तिवारी अनुविभागीय अधिकारी

अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी का कहना है कि कोरोना से पूरा भारत लड़ रहा है पूरा प्रशासन भी आपके साथ खड़ा है ,जितना हो सके घरों में रहे लॉकडाउन का पालन करे बार बार साबुन से हाथ धोए मास्क का उपयोग करने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करें

प्रतिमा अभिषेक झा तहसीलदार डौंडी

प्रतिमा अभिषेक झा तहसीलदार डौंडी कहती है अक्सर देखा गया है कि मास्क का उपयोग कर मास्क को कहि भी फेक दिया जाता है जो गलत है इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है लिहाजा मास्क का उपयोग करने के बाद सुरक्षित स्थान में उसे गाड़ देना चाहिए ।

अनिल ठाकुर थाना प्रभारी डौंडी

अनिल ठाकुर थाना प्रभारी डौंडी कहते हैं कि मास्क का उपयोग नियमित रूप से करे कहि भी मास्क को मत फेके अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले घरों में रहे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें

डॉ विजय ठाकुर बी एम ओ डौंडी

डॉ विजय ठाकुर बी एम ओ डौंडी जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने का सिर्फ जागरूकता ही एकमात्र उपाय है इसलिए मास्क का उपयोग करने के बाद कहि भी मत फेके मास्क का डिस्पोज करे सुरक्षित जगहों पर

ओम गोलछा वरिष्ठ पत्रकार डौंडी

ओम गोलछा वरिष्ठ पत्रकार डौंडी ने जनता से अपील करते हुए कहा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में शासन-प्रशासन के साथ आम जनता को भी “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” को ध्यान में रख घर में ही रह कर शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन कर साथ देने की जरूरत है ताकि हम सब एक साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में जीत हासिल कर सकें

Nbcindia24

You may have missed