
Nbcindia24/ रितेश यादव-दंतेवाड़ा में डीआरजी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. कटेकल्याण थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली-मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ है. साथ ही मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक भरमार, 2 किलो वजनी टिफिन बम,पिट्ठू ,तीर कमान,दवाई व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद की है।

अभिषेक पल्लव,एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीआरजी की स्माल एक्शन टीम को गादम और जंगमपाल के जंगलो के लिए रवाना किया गया था।पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।ये मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली। पुलिस की जवाबी फाईरिंग में एक लाख का इनामी कटेकल्याण एरिया कमेटी वेट्टी हूंगा को ढेर करने में सफलता मिली है। साथ ही घटना स्थल से एक भरमार,2 किलो वजनी टिफिन बम ,तीर कमान,पिटठू,दवाई ,नक्सल पर्चा व अन्य दैनिक सामग्री भी बरामद की है।पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली भी घायल हुए है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान