नेत्रदान कर विकासखंड नगरी के ग्राम सांकरा में साहू परिवार ने दिया बड़ा मिसाल
धर्मेन्द्र यादव /धमतरी/ जिले से साहू परिवार ने अंगदान कर इतिहास में नेत्रदान कर एक बड़ी मिसाल दी है ,विकासखंड नगरी के ग्राम सांकरा में रहने वाले स्वर्गीय वेदप्रकाश साहू पिता नेमीचंद साहू तीस वर्ष की हार्टअटैक से आकस्मिक निधन हो गई.
जिनके निधन होने के बाद परिजनों के द्वारा नेत्र दान महादान का निर्णय लिया , परिजनों के द्वारा इसकी सूचना नेत्र विभाग के चिकित्सा अधिकारियों को दी,जिसकी बाद तात्कालिक सूचना मिलते ही धमतरी जिला अस्पताल से नेत्र विभाग की टीम सांकरा पहुंची और नेत्र दान की प्रक्रिया को पूर्ण किया साथ ही साथ नेत्र विभाग की टीम परिजनों की सहमति लेकर नेत्र प्राप्त किया।उसके बाद नेत्र विभाग की टीम मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना हो गए,बता दे की यह नेत्र दान विकासखंड नगरी का दूसरा नेत्रदान है,सांकरा से साहू परिवार के द्वारा नेत्र दान महादान कर लोगों के लिए एक बड़ी मिसाल दी है और जन जागरूकता का परिचय दिया है।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप