
बिलासपुर- जिस पटवारी की वजह से किसान ने आत्महत्या की थी उस पटवारी को पुलिस ने भादवि की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटूराम कैवर्त ने अपनी जमीन की पर्ची बनवाने के लिए पटवारी के चक्कर काट रहा था पटवारी ने ₹5000 की मांग की थी जिसे वह दे भी दिया था इसके बावजूद पिछले 6 महीने से पर्ची के लिए घूम रहा था आज सुबह उसने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली जहां प्रशासन और राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई इसके बाद एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी हल्का क्रमांक 10 उत्तम प्रधान को निलंबित कर दिया वही एसपी के मार्गदर्शन पर एसडीओपी श्रीमती रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज की टीम ने उत्तम प्रधान को हिरासत में ले लिया है, पुलिस ने प्राची की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 306 के तहत पटवारी के विरुद्ध प्रताड़ना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।