बहुचर्चित शुभम हत्याकांड के 3 आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार

आरोपी

संदेहीयो के नारको एवं ब्रेन मेपिंग टेस्ट से मिली पुलिस को सफलता
ढाई साल बाद पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
5 लाख का लेनदेन और प्रेमिका पर बुरी नजर बना हत्या का कारण
तीन शातिर आरोपियों ने शातिराना अंदाज में दिया था हत्या की घटना को अंजाम
आरोपी मूंकु नेपाली उर्फ नितिन लिंबू ने नारको टेस्ट में की पूर्व में किए गए आबिद और पप्पी नाई की मर्डर को स्वीकार

Nbcindia24/ राजनांदगांव। 10/9/2018 की शाम राज इंपिरियल होटल के पास शुभम नामदेव पिता रावेंद्र नामदेव घायल
अवस्था में मिला था। जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काट दिया गया था। डॉयल 112 की टीम द्वारा इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना लालबाग द्वारा हत्या का अपराध क्रमांक 327/2018 धारा 302 भा0द0वि0 कायम कर जांच में लिया गया था।

मामले में लगभग 300 लोगों से पूछताछ और 2500 से ज्यादा लोगो के कॉल डिटेल खंगालने के बाद भी हत्या के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया तथा कोरोना महामारी के पिछले वर्ष संदेहियों का नारको एवं ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने अनुमति भी प्राप्त नहीं हो रही थी। स्थिति सामान्य होने के बाद कुछ संदेहियों का गुजरात स्थित गांधीनगर में नारको एवं ब्रेन मेपिंग टेस्ट कराया गया। टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस
महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलास टंडन, जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमती सुरेशा चौबे, के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह, रुचि वर्मा, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर, राजेश साहू, केपी मरकाम एवं उप निरीक्षक बिल्किस खान सहित 6 पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर टेस्ट के आधार पर तकनीकी रूप से सूक्ष्म से सूक्ष्म बिंदुओं पर जांच की गई एवं संदेहीयो को पुनः पूछताछ हेतु तलब किया गया। पहले तो पूछताछ पर संदेही अपने आप को साफ-पाक बताने की कोशिश किये, किंतु मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, नितिन लिम्बु पिता निर्मल कुमार लिम्बु उम्र 40 वर्ष निवासी गौरी नगर वार्ड नं. राजनांदगांव, दिनेश माहेश्वरी उर्फ गोलू मारवाड़ी पिता स्व0 जगदीश उम्र 37 वर्ष साकिन किलापारा दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव एवं मेघा तिवारी पिता आलोक तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी सृष्टि कालोनी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव द्वारा षड्यंत्र पूर्वक घटना को सुनियोजित तरीके से घटित- करना स्वीकार किये।

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि शुभम नामदेव एवं उसके पिता रावेंद्र नामदेव जब बलात्कार के आरोप में जेल में थे, तब मुंकु नेपाली एवं गोलू मारवाड़ी द्वारा उनको जेल से बाहर निकालने के एवज में 5 लाख लिया गया था, शुभम नामदेव द्वारा जमानत में बाहर आने के बाद लगातार रकम वापस करने मुंकू नेपाली एवं गोलू मारवाड़ी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था, साथ ही मुंकु नेपाली की महिला मित्र मेघा तिवारी को शुभम नामदेव द्वारा मैसेज एवं कॉल करके नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की जा रही थी, जिससे तंग आकर तीनों ने मृतक शुभम नामदेव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

हत्या के पूर्व रात्रि को गोलू मारवाड़ी द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग कर मृतक शुभम नामदेव को जय स्तंभ चौक बुलाया गया और पूर्व बनाई योजना के अनुसार रकम वापस करने और मेघा तिवारी से मुलाकात कराने की बात कह कर दूसरे दिन शाम को करीबन 7:30 बजे मृतक को पेंड्री स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया गया। आरोपीगण पहले से ही अपना-अपना मोबाइल घर में रख कर घटनास्थल पर उपस्थित थे। शुभम के आने के पश्चात् मेघा उसको शराब पीने के बहाने कार से थोड़ा दूर ले गई। मौका देखकर मुंकू नेपाली कार के पिछले सीट पर बैठ गया और जैसे ही सुभम ड्रायविंग सीट पर बैठा वैसे ही मुंकू खुखरीनुमा धारदार हथियार से एक झटके में उसका बेदर्द तरीके से गला काट दिया गया। मृतक घायल अवस्था में कुछ दूर तक कार चलाते हुए होटल राज इंपिरियल के पास मदद हेतु रुका किंतु इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी मुंकू नेपाली एवं गोलू मारवाड़ी बहुत ही शातिर है एवं पूर्व में भी हत्या एवं हत्या के प्रयास के कई प्रकरणों में जेल जा चुके है। पूछताछ पर मुंकू नेपाली ने पूर्व में पप्पी नाई एवं आबिद की हत्या करना भी स्वीकार किया है।

Nbcindia24

You may have missed