
Nbcindia24/ कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं, यँहा स्थित पुलिस चौकी में भयानक आग लग गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चौकी में उस समय हड़कम्प मच गया जब चौकी के ऊपर तल में बने मालखाने में आग लग गयी, मालखाने में जप्त डीजल, फटाखे इत्यादि ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे,आग लगते ही जोर जोर से इन फटाखे के फटने की आवाज आने लगी, बगल कमरे में सो रहै पुलिसकर्मी आवाज सुन भागने लगे। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी हैं।

Nbcindia24
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त