
Nbcindia24/ वीरेंद्र यादव- इस वर्ष कांकेर में होली के त्यौहार में बिखरेंगे रंग बिरंगी बिहान हर्बल गुलाल। बता दे कांकेर शहर से लगे ग्राम सिगांरभाट स्व-सहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बना रही है बिहान हर्बल गुलाल। महिलाओं ने बताया कि गुलाल बनाने के लिऐ उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण के बाद समूह कि महिलाओं ने गुलाल बनाने का काम शुरू किया।

हर्बल बिहान गुलाल बनाने के लिऐ समूह कि महिलाएं प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करती है जैसे लाल रंग के लिऐ चुकन्दर फल का इसी प्रकार पलाश , सिन्दुर बीज, महेंदी और साथ केव पाऊडर (केव कंन्द का पाऊडर) आदि का उपयोग कर हर्बल गुलाल तैयार कर बजारों में बेच रहे। जिससे महिलाओं को आर्थिक आमदनी के साथ रोजगार भी मिल रहे हैं। वही बजार में लोग हर्बल गुलाल को काफी पंसन भी करते है क्योंकि हर्बल गुलाल का उपयोग करने से शरीर मे कोई ईफेक्ट नही होता जिस कारण इस गुलाल को बच्चे बडे बुजुर्ग सभी इस्तेमाल कर सकते है ।

More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल