
Nbcindia24/ वीरेंद्र यादव- इस वर्ष कांकेर में होली के त्यौहार में बिखरेंगे रंग बिरंगी बिहान हर्बल गुलाल। बता दे कांकेर शहर से लगे ग्राम सिगांरभाट स्व-सहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बना रही है बिहान हर्बल गुलाल। महिलाओं ने बताया कि गुलाल बनाने के लिऐ उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण के बाद समूह कि महिलाओं ने गुलाल बनाने का काम शुरू किया।

हर्बल बिहान गुलाल बनाने के लिऐ समूह कि महिलाएं प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करती है जैसे लाल रंग के लिऐ चुकन्दर फल का इसी प्रकार पलाश , सिन्दुर बीज, महेंदी और साथ केव पाऊडर (केव कंन्द का पाऊडर) आदि का उपयोग कर हर्बल गुलाल तैयार कर बजारों में बेच रहे। जिससे महिलाओं को आर्थिक आमदनी के साथ रोजगार भी मिल रहे हैं। वही बजार में लोग हर्बल गुलाल को काफी पंसन भी करते है क्योंकि हर्बल गुलाल का उपयोग करने से शरीर मे कोई ईफेक्ट नही होता जिस कारण इस गुलाल को बच्चे बडे बुजुर्ग सभी इस्तेमाल कर सकते है ।

More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम