लोन वर्राटू अभियान के तहत एक माओवादी ने किया समर्पण ,इस अभियान से अब तक 161 ईनामी माआवादी सहित कुल 630 माओवादिया  ने किया आत्मसमर्पणकर

लोन वर्राटू अभियान के तहत एक माओवादी ने किया समर्पण ,इस अभियान से अब तक 161 ईनामी माआवादी सहित कुल 630 माओवादिया  ने किया आत्मसमर्पणकर

दंतेवाडा /जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्राम के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सल सगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्व क जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में स बधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादी के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईय ) अभियान चलाया जा रहा है एवं उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कष्यप (भा.पु.से.) दन्तवाड़ा रेंज , उप पुलिस महानिरीक्षक  सीआरपीएफ  विकास कठेरिया (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक दन्तवाड़ा गौरव राय(भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादिया से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्व क जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर गुरूवार को कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत जियाकोडता पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर लखमा कवासी निवासी जियाकोडता पटेलपारा थाना कुआकोण्डा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईय  अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 161 ईनामी माओवादी सहित कुल 630 माओवादियो  ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

 

Nbcindia24

You may have missed