
दो गज दूरी मास्क है जरूरी
छत्तीसगढ़ में कोरोना बरपा रहा कहर शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 2665 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. तो वही 22 संक्रमितों ने अपनी जान गवाई है. प्रदेश में सबसे अधिक दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव व बिलासपुर में संक्रमितो की पुष्टि की गई है. प्रदेश में दुर्ग जिला कोरोनावायरस में हॉटस्पॉट बन गया है।
छत्तीसगढ़ की जिलों में शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमित…
दुर्ग 988, रायपुर 689, राजनांदगांव 178, बिलासपुर 113, महासमुंद 70, बालोद 55, बेमेतरा 97, कबीरधाम 16, धमतरी 42, बलौदा बाजार 45, गरियाबंद 20, रायगढ़ 17, कोरबा 50, जांजगीर चांपा 25, मुंगेली 6, पेंड्रा मरवाही 8, सरगुजा 77, कोरिया 39, सूरजपुर 33, बलरामपुर 1, जयपुर 44, बस्तर 12, कोंडागांव 1, सुकमा 4, कांकेर 22, नारायणपुर 2, बीजापुर 6 व अन्य 2

प्रदेश में शुक्रवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख 34 हजार 778 पहुंच गई है तो वहीं अब तक 4048 लोगों ने जान गवा चुकी है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल