इन परिस्थितियों में आप भी रहे सावधान, नहीं तो आपके साथ भी हो सकती यह घटना।

आरोपी

Nbcindia24/ बालोद जिला के गुरूर थाना क्षेत्र मे ग्राम चिटौद के पास जगदलपुर के आयकर सलाहकार के साथ हुई लूट के मामले मे पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ हि घटना मे उपयोग किये गये आटो के साथ साथ आरोपियो के कब्जे से लूट की रकम नौ हजार रूपये और एक मोबाईल को जप्त किया गया है. दोनो आरोपी धमतरी निवासी है।

जप्त पैसे

बताया गया कि 24 मार्च रात लगभग दस बजे जगदलपुर निवासी आयकर सलाहकार नागेन्द्र भदौरिया रायपुर से जगदलपुर बस मे जा रहा था. धमतरी मे वह पानी लेने नीचे उतरा इसी बीच बस छूट गई. इसी बीच एक अज्ञात आटो चालक ने उसे अपने झाॅसे मे लिया कि वह बस का पीछा करते हुये उसे बस तक पहुॅचा देगा. और आटो मे बैठ कर धमतरी से जगदलपुर मार्ग की ओर चला गया. आटो चालक के साथ एक और व्यक्ति था. इसी दौरान आटो चालक और उसका साथी उसे ग्राम चिटौद के पास मेन रोड से सुनसान इलाके मे ले गये और मारपीट कर उसके पास रखे नगदी रकम पन्द्रह हजार और मोबाईल को लूट कर आटो लेकर फरार हो गये. लूट का शिकार होने के बाद नागेन्द्र भदौरिया ने गुरूर थाना मे आकर लूट की जानकारी दी. जहाॅ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये. अलग अलग टीम बनाकर फरार आरोपियो की पता साजी मे जुट गये. घटना के 36 घंटे में हि दोनो आरोपी वेदप्रकाश उर्फ छोटू, और प्रवीण कुमार को पकड़ लिया।

Nbcindia24

You may have missed