Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी

Nbcindia24/ बालोद जिले के डौंडीलोहारा तहसील स्थित ग्राम भालूकोन्हा कोरोना के मामले में बना हॉटस्पॉट. लोगों की नादानी व लापरवाही से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शासन प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क इस्तेमाल करने पर जोर दे रहे. बावजूद इसके जनता लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहें. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार इजाफा हो रहा. ऐसे में जरूरत है हम सब को सामाजिक सहभागिता निभा शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।

बालोद जिले में आज 55 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. तो वही 2 संक्रमित कोरोना संक्रमित काल के गाल में समा गए।

जिसमे…
बालोद 04
गुंडरदेही 15
डौंडीलोहारा 17
डौण्डी 13
गुरुर 06

ऐसे में nbcindia24 आप सभी से अपील करता है कि शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें ।

Nbcindia24

Related Post

You Missed