Big breaking Balod: दर्दनाक सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

छत्तीसगढ़/ बालोद जिला के डौंडीलोहारा नगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से आईटीआई छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया. बताया जा रहा कि छात्र दोपहर 2 बजे के आसपास आईटीआई के बाद अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने छात्र को कुचल कर मौके से फरार हो गया. मृत छात्र की पहचान ग्राम चीपरा निवासी गुलशन कोठारी पिता दुलाराम कोठारी के रूप में की गई है. घटना के बाद डौंडीलोहारा पुलिस मामले की पंचनामा कार्यवाही मे जुट अज्ञात वाहन की तलाश मे जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed