हिरण को निकालते निकालते खुद ही कुआं में गिर गया जवान..?

Nbcindia24/ कांकेर। कमल जायसवाल- दुर्गुकोंदल क्षेत्र के कर्रामाड़ गांव में बने एक निजी कुएं में हिरण जा गिरा. जिन्हें वन विभाग, पुलिस बल व ग्रामीणों की मद्दत से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. जंगल व पहाड़ियों से लगे क्षेत्र होने के चलते वन्य प्राणी अक्सर क्षेत्र में विचरण करते रहते है. यही वजह है कि आज एक हिरण कुएं में जा गिरा. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को देने के बाद विभाग मौके पर पहुंच पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कुंआ में गिरा हिरण को बाहर निकाला गया. वही कुंआ से हिरण को निकालने के दौरान रेस्क्यू में लगे एक पुलिस का एक जवान धक्का-मुक्की में कुंआ में गिर गया. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल बाहर निकाला गया।

Nbcindia24

You may have missed