चोरों का उत्पात, चार दुकानों मे की सेंधमारी, सीसीटीवी मे कैद हुई तस्वीर

छत्तीसगढ़/ जगदलपुर शहर में तड़के सुबह चोरों ने उत्पात मचाते हुए 4 दुकानों में धावा बोल दिया, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में दुकानों के शटर तोड़ते हुए देखे जा सकते है, सोमवार तड़के सुबह 4 बजे चोरी को अंजाम दिया गया सीएसपी विकास कुमार ने बताया चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी सामान्यतः पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें निर्धारित प्वाइंट पर सुबह 4 बजे तक तैनात रहती है पुलिस पैट्रोलिंग टीम के हटते ही शातिर चोरों ने दुकानों में धावा बोल दिया चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, गीदम रोड स्थित चांडक सुपर मार्ट, ठाकुर रोड स्थित अमन मोबाइल, एसएस ट्रेडर्स और संजय मार्केट स्थित लक्ष्मी अन्न भंडार में चोरी हुई है, फिलहाल नगद राशि और मोबाइल फोन की चोरी की बात व्यापारियों ने बताई है ।

Nbcindia24

You may have missed