सांसद मोहन मंडावी ने राजहरा खदान में मुश्ताक अहमद को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया,एम पी सिंग

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष एम पी सिंग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीएसपी के राजहरा खदान समूह के अंतर्गत विभिन्न खदानों में कार्यरत कर्मियों की समस्याओं के समुचित निराकरण के लिए खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी से मिलकर उन्हें राजहरा खदान के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने का निवेदन किया था और उन्हें बताया कि खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु भारतीय मजदूर संघ एवं उससे संबद्ध श्रम संगठन खदान मजदूर संघ भिलाई लगातार प्रयासरत रहा है और लगातार संघर्ष करता रहा है संघ के ईस कार्य में आपका योगदान सराहनीय रहा है किंतु खदान में सांसद प्रतिनिधि के न रहने से बहुत बार समस्याओं के समाधान में परेशानी होती है और बहुत बार संघ के पदाधिकारियों द्वारा चाहते हुए भी सांसद के समक्ष विषय को रख नहीं पाते है या फिर रखने में देरी हो जाती है । संघ की बातों पर गंभीरता से विचार करने के बाद सांसद मोहन मंडावी ने मुश्ताक अहमद को राजहरा खदान समूह में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।और मुश्ताक अहमद को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और ईस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू और समाजसेवी कृष्णा सिंह उपस्थित थे।
और आज भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार से मिलकर उन्हें सांसद द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र देकर उनसे सौजन्य भेंट की और प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को भारतीय मजदूर संघ की 2023 की वार्षिक डायरी भी भेंट की। ईस अवसर पर, जिला मंत्री मुश्ताक अहमद, केन्द्रीय अध्यक्ष एम पी सिंग उपमहासचिव लखनलाल चौधरी राजहरा शाखा अध्यक्ष किशोर कुमार मायती, महेन्द्र साहू विमल कुमार यदु और भारतीय जनता पार्टी राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश दि्वेदी उपस्थित थे।

सांसद मोहन मंडावी ने राजहरा खदान में मुश्ताक अहमद को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया,एम पी सिंग

Nbcindia24

You may have missed